x शिक्षक दिवस पर मुलुंड में वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शिक्षक दिवस पर मुलुंड में वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान



मुंबई। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुलुंड पश्चिम के केशव पाड़ा में महानगरी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड और युवा ब्रिगेड असोसिएशन की ओर से वरिष्ठ शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिष्ठित अध्यापकों को उनके योगदान और सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।


वरिष्ठ शिक्षकों का अभिनंदन

इस अवसर पर डॉ. शशिकला पटेल (प्राध्यापक, आर.आर. बी. एड. कॉलेज, मुलुंड), डॉ. आर.एम. पाल (सेवानिवृत्त प्राध्यापक), डॉ. उषा यादव (सेवानिवृत्त प्राध्यापक), श्रीमती रेखा चौबे (राष्ट्रपति शिक्षक पदक से सम्मानित), राजकुमार यादव (महापौर पुरस्कार से सम्मानित), श्रीमती जयबाला सिंह, श्रीमती रीना मोजेस, अजय पटेल, हेरम्ब तिवारी, संतोष मिश्रा, रंजीत गुप्ता, राकेश मिश्रा, हेमलता सिंह, विभा पाठक और उषा सिंह समेत कई शिक्षकों को शाल, पुष्पगुच्छ और भेंट वस्तु प्रदान कर सम्मानित किया गया।


समाजसेवियों और संस्थाओं की उपस्थिति

सम्मान समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, के.एन. सिंह (अध्यक्ष, उत्तर भारतीय मित्र मंडल), किलाचंद यादव (अध्यक्ष, अखिल भारतीय यादव महासभा, मुंबई), बीरेंद्र पाठक (अध्यक्ष, महानगरी मित्र मंडल), डॉ. सचिन सिंह (अध्यक्ष, युवा ब्रिगेड असोसिएशन) और योगेंद्र श्रीवास्तव (फ़िल्म निर्माता) विशेष रूप से मौजूद रहे। इन सभी ने शिक्षकों का मंच पर स्वागत किया और उनके योगदान को सराहा।


राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका

इस मौके पर बोलते हुए किलाचंद यादव, डॉ. बाबूलाल सिंह और बीरेंद्र पाठक ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र की असली धरोहर होते हैं। वे न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके कार्य को अमूल्य बताया।


कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की दिशा तय करने वाले मार्गदर्शक भी हैं। समाज और विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए समारोह का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ