x क्राइम पॉइंट समाचार पत्र के कार्यालय का उद्घाटन संपन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

क्राइम पॉइंट समाचार पत्र के कार्यालय का उद्घाटन संपन्न


मुंबई: कुर्ला पश्चिम के हलावपुल में  राष्ट्रीय हिंदी अखबार क्राइम पॉइंट के कार्यालय का संपन्न हुआ। बता दे की क्राइम पॉइंट अखबार का प्रकाशन पिछले 20 वर्षों से निरंतर हो रहा है। क्राइम पॉइंट ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में भी कदम रखा है।

कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली तथा उद्योगपति एवं मनराज प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मनोज नथानी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली ने कहा कि अखबार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। कभी भी पीट पत्रकारिता नहीं होनी चाहिए । मैं क्राइम पॉइंट अखबार के साथ पिछले 20 वर्षों से जुड़ा हूं तथा अखबार के निरंतर प्रकाशन के लिए अखबार की संपादक कमलेश गुप्ता को ढेर सारी शुभकामना  देता हूं।

उद्घाटन  अवसर पर कुर्ला के प्रसिद्ध समाज सेवक नारायण पवार, वरिष्ठ पत्रकार मैंन बहादुर सिंह , कृष्ण मुरारी पांडे , राजकुमार विश्वकर्मा , बृजेश सिंह,    राजहंस मौर्य , श्याम मिश्रा  शिवसेना शाखा क्रमांक 165 के शाखा प्रमुख संजय भोसले तथा पत्रकार से नेता बने पवन पाठक भी उपस्थित थे। मेहमानों का स्वागत क्राइम पॉइंट अखबार की संस्थापक संपादक कमलेश गुप्ता,  संपादक हरीश गुजेटी, राघवेंद्र तिवारी,  विनोद तिवारी , रूप कुमार गुप्ता, बृजेश सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ