x विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड की अध्यक्षता में सत्कार संपन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड की अध्यक्षता में सत्कार संपन्न

मुंबई:सायन कोलीवाडा स्थित क.दा.गायकवाड मनपा उच्च प्राथमिक हिंदी शाळा क्रमांक 2 के वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश कुमार भगवती प्रसाद चौबे का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह शाळा परिवार ने शाळा सभागृह में आयोजित किया । समारोह की अध्यक्षता लोकप्रिय विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड ने किया ।शिक्षा में समाजसेवा के पैरोकार समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश कुमार चौबे का भव्य सत्कार किया।इस अवसर मुख्याध्यापिका ऊषा जयप्रकाश पतनवार ,वरिष्ठ शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद बेचू तिवारी , सत्यदेव सूर्य कुमार यादव,ओमप्रकाश मिश्रा, सुप्रसिद्ध मुख्याध्यापिका लक्ष्मी वी. पोटे,कट्टा अनसूया, वसंती डेविड,राकेश पाठक , श्रीकांत यादव,राजेश रहांगडाले, प्रशांत मामीड वार, पंजाब राव साबले,मिलेश सहारे, विश्वास चौहान, विजय प्रताप मिश्र,राजोल कुमार मिश्रा सहित अनेकों शिक्षा जगत के गणमान्य लोगों ने श्री चौबे सर का शाल , श्रीफल , पुष्प गुच्छ और भेट वस्तु देकर यादगार सत्कार किया।सभी ने उनके सेवानिवृत्ति के पश्चात के मंगलमय जीवन की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ